अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने से पूरे विश्व में बढ़ा भारत का मान-स्वामी बिपनानंद

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 2 फरवरी। शिवालय निकेतन धाम के परमाध्यक्ष स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा है कि अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। अमेरिका से लौटे स्वामी बिपनानंद महाराज ने बैरागी कैंप स्थित निर्मोही अखाड़े में संतों के साथ बैठक के दौरान कहा कि पांच सौ वर्षो के संघर्ष और अनेक बलिदानों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और राम लला विराजमान हुए। स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि उसे राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के क्षणों का साक्षी बनने का अवसर मिला।

राम मंदिर के निर्माण से सनातन धर्म संस्कृति के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है और भव्य राम मंदिर पूरे विश्व को आध्यात्मिक प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम जन-जन के आराध्य और मर्यादा पुरूषोत्तम हैं। सभी को भगवान राम के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए और राम राज्य की स्थापना में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। वहीं सनातन धर्म संस्कृति को भी मजबूती मिली है।

संत समाज के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे और देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि अयोध्या के बाद जल्द ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ और मथुरा में भव्य मंदिरों का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *