हरिद्वार, 13 अक्तूबर। भाजपा की और से 16 अक्तूबर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से प्रेम नगर आश्रम में आयोजित एक शाम प्रभु श्री राम के नाम भजन संध्या में मथुरा और वृंदावन के भजन कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के भजनों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। विकास तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक तथा महापौर किरण जैसल शामिल होंगे।
कनखल में आयोजित तैयारी बैठक में विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा में सभी त्योहारों को एक परिवार भाव के रूप में मानती है और इसी परिप्रेक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की। बैठक में बूथ संख्या 82 वार्ड 30 चौक बाजार पार्षद सुरेश शर्मा, दीपकराज सोनू लाला, बबलू बजाज, आनंद शर्मा, अशोक कुमार, अनिल गुलाटी, प्रथम गुलाटी, महिला अध्यक्ष बलवंत कौर, सुभाष बोहरा, सोनिया बोहरा, महामंत्री निकिता अरोड़ा, लक्ष्मी, रिंकल बजाज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


