भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 नवम्बर। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड सरकार की 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि देश के पहले गृहमंत्री और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलाने में अपना अहम योगदान दिया था। सरदार पटेल ने देश की आजादी में जितना योगदान दिया।

उससे कहीं ज्यादा योगदान उन्होंने विभिन्न रियासतों को भारत में मिलाकर आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में दिया। ज्योति प्रसाद गैरोला ने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणाकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ज्योति प्रसाद गैरोला का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, निर्मल सिंह, ओमप्रकाश जमदग्नि, संजय सहगल, अनु कक्कड़, रजनी वर्मा, बिशनपाल कश्यप, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, नकलीराम सैनी, अरुण चौहान, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर, अनामिका शर्मा, डा.प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, अरुण चौहान, नागेंद्र राणा, प्रणव यादव, मोहित शर्मा, तरुण नैय्यर, हीरा सिंह बिष्ट, शीतल पुंडीर, प्रीति गुप्ता, गीता कुशवाहा, संगीता गिरी, मोहित चौहान, तरुण चौहान, आशीष चैधरी, विपिन शर्मा, कमल प्रधान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *