एक मार्च से तीन मार्च तक चलेगा भाजपा का लाभार्थी संपर्क अभियान

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 28 फरवरी। एक मार्च से तीन मार्च तक चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्याल पर बैठक का आयोजन किया गया। अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।

लाभार्थी संपर्क अभियान की लोकसभा क्षेत्र सहसंयोजक अन्नु कक्कड़ ने कहा कि कार्यकर्ता 1 मार्च से 3 मार्च तक उन्हें आवंटित बूथ पर पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संपर्क करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना पत्र देकर उनका सरकार के प्रति फीडबैक भी लेंगे। संयोजक डा.जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा में लगभग 2 लाख लाभार्थियों से 10 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सीधा-सीधा संपर्क करेंगे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभियान को गंभीरता से लेकर पूरा करने का काम करेंगे एवं अभियान के माध्यम से पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगे।

,ताकि लोकसभा चुनाव मे पहले से अधिक अंतर के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके। अभियान के जिला संयोजक मोहित वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत हरिद्वार विधायक मदन कौशिक बूथ संख्या 128, रानीपुर विधायक आदेश चैहान बूथ संख्या 142, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बूथ संख्या 95, पूर्व विधायक संजय गुप्ता बूथ संख्या 62, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ बूथ संख्या 42, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर अमरीश गर्ग बूथ संख्या 30, पूर्व अध्यक्ष शिवालिक नगर पालिका राजीव शर्मा बूथ संख्या 94, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल बूथ संख्या 93, लोकसभा संयोजक डा.जयपाल सिंह चैहान बूथ संख्या 1, लोकसभा सहसंयोजक लाभार्थी संपर्क अभियान अनु कक्कड़ बूथ संख्या 168, पूर्व मेयर मनोज गर्ग बूथ संख्या 142 पर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला आईटी प्रमुख सचिन निश्चित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *