विडियो:-बीएनआई सात सितंबर को करेगी मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा करेंगे उद्यमियों को प्रेरित
हरिद्वार, 31 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक संस्था बीएनआई की और से सात सितंबर को हरिद्वार में इनोजेस्ट 24 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा उद्यमियों को अपने विचारों से प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 1500 उद्यमी शामिल होंगे।

रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बीएनआई की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि संस्था के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सात सितंबर को बीएचईएल कनेक्शन हॉल में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में संस्था के 20 राज्यों के प्रदेश प्रभारी, युवा और अनुभवी उद्यमी, स्टार्टअप्स, व्यापारी, और प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सीए अुरविंद अग्रवाल और हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष ऋषी सचदेवा ने बताया कि बीएनआई एक व्यवसायिक व्यक्तित्व निर्माण करने वाला अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है।

आयोजन का उद्देश्य राज्य के व्यापारिक संस्थानों और उनसे जुड़े लोगों को प्रगति की दिशा में प्रेरित करना है। बैठक में उद्यमी अनीश ओहरी, डा.नमन, डा.सुशील शर्मा, हिमांशु आर्य, अमित पंजवानी, सौरभ ननकानी, दीपक अरोड़ा, कविता पंजवानी, प्रेरित सिंघल, अमित मेहता, गोपाल अरोड़ा, विकास दीवान, दीपक बख्शी, रश्मि काबरा, अमित मिनोचा, संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *