बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली वैश्य समाज की छात्राओं को सम्मानित किया

Education
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 9 अगस्त। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वैश्य समाज के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया गया। बारहवीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक लाने वाली डीपीएस की छात्रा समाजसेवी डा.विशाल गर्ग की पुत्री दृष्टि गर्ग व दसवीं की परीक्षा में 98 फीसदी अंक लाने वाली विकास गर्ग की पुत्री निष्ठा गर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि मेधावी छात्राओं दृष्टि गर्ग व निष्ठा गर्ग ने इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदान कर वैश्य समाज का मान बढ़ाया है।

समाज के सभी होनहार व मेधावी छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के छात्र छात्राएं कल का भविष्य हैं। आगे चलकर यही छात्र छात्राएं अपने ज्ञान व शिक्षा से  विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश व समाज की प्रगति में योगदान करेंगे। अध्यक्ष महावीर प्रसाद मित्तल ने कहा कि बेटीयां आज प्रत्येक क्षेत्र में योगदान कर रही हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करते हुए बेटियों को आगे भी शिक्षा व आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। जयभगवान गुप्ता व विनीत अग्रवाल ने कहा कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बेटियां पढ़ेगी तो समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सृष्टि गर्ग व निष्ठा गर्ग ने वैश्य समाज का गौरव बढ़ाया है। अन्य छात्र छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। दृष्टि गर्ग व निष्ठा गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करना है।

कड़ी मेहनत व एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बोर्ड परीक्ष में मिली सफलता के लिए माता पिता के सहयोग व प्रेरणा को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन भी बेहद आवश्यक है। पढ़ाई को बोझ समझने के बजाए लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें। मोबाईल पर अनावश्यक रूप से समय बर्बाद करने के बजाए टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। सफलता अवश्य मिलेगी। अजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, भगवत प्रसाद बंसल, आशीष गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुमित गोयल आदि ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *