युवा कांग्रेस ने किया रोजगार दो मुहिम का आगाज

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 9 अगस्त। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति दिवस पर गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोजगार दो मुहिम का आगाज किया। कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में पौधारोपण कर केंद्र व राज्य सरकार से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग भी की। अनिल भास्कर और जिला प्रवक्ता नीतू बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।

बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो गए हैं। शिक्षा पूरी कर कालेजों से निकले युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर और शहनवाज कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए पंूजीपतियों का पोषण करने में जुटी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 12 करोड़ नौकरी युवाओं की जा चुकी है। जबकि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है। सरकार की गलत नीतियों के चलते तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। नौकरी जाने और रोजगार नहीं मिलने कारण युवा हताश और निराश है।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कदम नहीं उठाती है और रोजगार के नये अवसर नहीं बढ़ाती तो रोजगार दो मुहीम के तहत युवा कांग्रेस सड़कांे पर आंदोलन चलाएगी। इस अवसर पर लक्की महाजन, कैश खुराना, स्वाति, नितिन कश्यप, जिला उपाध्यक्ष नासीर गौड़, इस्लाम, अमन दीप, कार्तिक शर्मा, राकेश, मयंक, जोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *