तनवीर
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में किया पुस्तक मेले का आयोजन
हरिद्वार, 11 नवम्बर। एसएमजेएन महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने की। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि पुस्तकंे अंतर्मन को उज्जवल बनाती हैं। इसी कारण वो रत्नों से भी मूल्यवान होती हैं।
पुस्तकों के बिना परिपूर्ण ज्ञान की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं समन्वयक डा.बृजेश बनकोटी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने को कटिबद्ध हैं। कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तकों का व्यक्ति के ज्ञान बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने इस योजना का लाभ सभी से उठाने की अपील करते हुए कहा कि रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंदर 7 मेलो का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों को पुस्तकों द्वारा एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ाने का एक शानदार कदम हैं। कार्यक्रम में वित्त अधिकार शिक्षा सतेंद्र डबराल, एचईसी कॉलेज से तारा सिंह, श्रीसाई इंस्टीट्यूट के संजीव शर्मा सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।


