विडियो :-मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया

Sports
Spread the love

तनवीर


मुक्केबाजी में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेंगे हरिद्वार के खिलाडी-विशाल गर्ग
हरिद्वार, 24 अक्टूबर। जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा एसएम पब्लिक स्कूल कनखल में आयोजित जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने किया। मिनी, सुब-जूनियर, जूनियर, यूथ आदि भार वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में बालक – बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संघ के अध्यक्ष समाजसेवी डा.विशाल गर्ग समाजसेवा के प्रत्येक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहते है। हरिद्वार में मुक्केबाजी को बढ़वा देने में उनका अैर नवीन चैहान का विशेष योगदान है। उन्होंने हरिद्वार मुक्केबाजी सघ को आर्थिक मदद देने के लिए घोषणा भी की। डा.महेंद्र राणा ने कहा कि मुक्केबाजी में युवाओं को खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे जोश व स्फूर्ति तथा नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।

कर्नल हरि एस. शर्मा ने बताया कि स्कूल समय में वे एक औसत छात्र रहे हैं। परन्तु बचपन से ही मुक्केबाजी एवं विभिन्न खेलों से उनका जुड़ाव बचपन रहा। इसी वजह से उनका चुनाव फौज में हुआ। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से विगत 2 वर्षो से प्रतियोगिता न होने से खिलाड़ियों में निराशा का माहौल था। अब महामारी से राहत मिलने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 8 से 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। सचिव नवीन चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी भार और आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अर्पित पंजवानी डायरेक्टर आनंदमई ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किए।

इस मौके पर प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ नेता भाजपा महेश धीमान ,प्रवीण ,कपिल, विश्वास सक्सेना, मनीष गुप्ता, संजीव खन्ना, सुधीर जोशी , राहुल बैंसला, राहुल अग्रवाल, नरेंद्र गिरी , विवेक गर्ग , नवीन ठाकुर, किशन सिंह, अश्वनी शर्मा आदि ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *