तनवीर
चोरी करने के बाद 60 हजार रूपए में बेच दी थी कार
एक महीने पहले सिंचाई विभाग कालोनी निवासी प्रशांत शर्मा ने उनकी ब्रेजा कार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना कर रहे एसआई सुधांशंु कौशिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर योगेश उर्फ राजू पुत्र खड़क बहादुर निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार, अनिल कुमार पुत्र लालबाबू व रिंकू पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी कुतुबपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को घटना में प्रयुक्त एक्टिवा समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी योगेश ने बताया कि रंजिश के चलते उसने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर प्रशांत की कार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
कार चोरी करने के बाद मेरठ में चोरी की गाड़ियां खरीदने बेचने का काम करने वाले अजहरूद्दीन उर्फ अजरू को 60 हजार रूपए में बेच दी थी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अजहरुद्दीन पुत्र महबूब निवासी लालकुर्ती मेरठ उत्तर प्रदेश की तलाश के लिए टीम गठित की गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सुनील तोमर, कांस्टेबल दिनेश सिंह, गणेश तोमर व वीरेंद्र कुटियाल शामिल रहे।