बीएसएनएल ने किया प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी सैचुरेशन साइटस एवं 4जी सेवाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारसुगुड़ा ओडिशा से आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत स्वदेशी तकनीक आधारित बीएसएनएल की 4जी सैचुरेशन साइट्स एवं 4जी सेवाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देश के सभी बीएसएनएल सर्किल कार्यालयों मे किया गयां। जिसके तहत हरिद्वार के ग्राम छाम क्षेत्र में कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के स्थानीय निवासी साक्षी बने। बीएसएनएल 4जी सैचुरेशन के तहत हरिद्वार क्षेत्र में 5 एवं श्रीनगर क्षेत्र में 121 4जी सैचुरेशन साइट स्थापित की गयी हैं। जहां पर अन्य ऑपरेटर की सेवाए उपलब्द्ध नहीं है।

साथ ही मौजूदा 345 साइटें 3जी से 4जी में उच्चीकृत की गयी हैं।
बीएसएनएल के हरिद्वार व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक रमेशचंद ने बताया कि बीएसएनएल 4जी सेवाओं के अंतर्गत ग्राहको को बेहतर इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और अन्य डेटा-आधारित सेवाओं का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही यह ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग और बैंकिंग लेनदेन को अधिक सुचारू रूप से करने में सक्षम बनाएगा।

छात्रों के लिए यह ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल शैक्षिक संसाधनों तक पहुंचने का एक बेहतर माध्यम होगा। जिससे दूरदराज के क्षेत्रो में भी डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिलेगा एवं बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक और व्यापक नेटवर्क विस्तार से देश भर में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोग किफायती दरों पर बीएसएनएल की विश्वसनीय सेवाओ का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *