तनवीर
जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से की जांच की मांग
हरिद्वार, 18 अप्रैल। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने स्ट्रीट लाईट लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और मुख्य नगर आयुक्त से जांच कराने की मांग की है। सुनील सेठी ने बताया कि स्ट्रीट लाईट लगाने में अनियमितता बरती जा रही है। स्ट्रीट लाईट की जहां आवश्यकता है। उस स्थान पर लगाने के बजाए निजी प्रतिष्ठानों के बाहर लगाकर नगर निगम और सरकार के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पथ प्रकाश का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सेठी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को इससे अवगत कराते हुए जांच कराने की मांग की है। जनता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगायी जा रही लाखों रुपए की स्ट्रीट लाइट के दुरूपयोग की जांच होनी चाहिए। जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर जांच करनी चाहिए। जिससे पता लग सके कि स्ट्रीट लाइट लगाने में मानकों का ध्यान रखा गया है या नहीं। कितनी लाइटंे आई और कहां कहां लगायी गई। इससे पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कैसे अनावश्यक स्थानों पर लाखों की स्ट्रीट लाइट लगाकर जनता का शोषण किया जा रहा है।
सेठी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और सरकारी संपत्ति के दुरूपयोग को रोकना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, राकेश सिंह, रवि बांगा, एसके सैनी, एसएन तिवारी, सोनू चौधरी, पंकज माटा, महेश कालोनी, राजू जोशी, रमन ठाकुर, सचिन अग्रवाल आदि व्यापारी भी शामिल रहे।