तनवीर
हरिद्वार, 2 जुलाई। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर फूड लाइसेंस अनिवार्य किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्णय स्वागत करते हुए प्रशासन से जरूरतमंद व्यापारियों को जल्द फूड लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री के आदेशों का स्वागत करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा आस्था की बड़ी यात्रा है। सभी व्यापारी नियमों का पालन करते हुए कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों को शुद्ध आहार उपलब्ध कराने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
सेठी ने कहा कि प्रशासन को भी व्यापारियों को सुलभ तरीके से न्यूनतम शुल्क पर फूड लाइसेंस उपलब्ध कराने चाहिए।
तुमप्रीत कमल, स्मिथ ऐरन, पंकज सिंह, महेश कुमार, एसएन तिवारी, रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, एसके सैनी, राजू जोशी आदि व्यापारियों ने भी मुख्यमत्री के निर्णय का स्वागत किया।


