भारतीय जागरूकता समिति ने बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 नवम्बर। भारतीय जागरूकता समिति ने बाल दिवस के अवसर पर ट्रैफिक लॉ पर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। ज्वालापुर स्थित मोती मण्डल में समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अतिथि एसपी जीआरपी अरुणा भारती, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर ने किया।
कार्यक्रम में बच्चो ने कविता, डांस एवं एक्ट द्वारा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथी विधायक आदेश चौहान ने कहा सभी को यातायात निमयों की जानकारी होनी चाहिये। अक्सर देखने में आता है कि युवा वर्ग नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज गति के वाहन चलाते है। जिससे कई बार दुघर्टनाओं में जान भी गंवा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी सड़कें लोगो कि सुविधा के लिये बनाती है। लेकिन लोग तेज गति से वाहन चलाकर अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। यातायात निमयों के जागरूकता उत्पन्न करने का समिति का प्रयास समाज को नयी दिशा देगा।
समिति के वरिष्ठ सदस्य विजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने कहा कि बच्चों को कानून की जानकारी देना जरुरी है। ताकि समाज जागरूक हो सके।
समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा समिति लगातार कानून के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है। समिति का प्रयास है कि बच्चे भी कानून के प्रति जागरूक हों। बालपन से कानून की जानकारी होने पर बच्चे आगे चलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

कार्यक्रम में वैष्णवी श्रीवास्तव, वारुनी गोयल, इशानी अग्रवाल, अथर्व गर्ग, निति यादव, अरण अग्रवाल, वेदांश सहगल, दृष्टि यादव, माही वशिष्ठ, चाँद गर्ग, भव्या तनेजा, परीशा बंसल, आरिका अरोरा, आद्या रावत, हिमांशी अरोरा आदि बच्चो में प्रस्तुति दी।
संदीप खन्ना, विनायक गौर, सिद्धार्थ प्रधान, विनीत चैधरी, विपुल, अर्पिता सक्सेना, अर्चना शर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, नितिन गौतम, विकास प्रधान, विनोद, कमला जोशी, प्रदीप धीमान, अरुण पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *