सीटू व अखिल भारतीय किसान सभा ने दिया धरना

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 9 अगस्त। सीटू एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार पर मजदूरों व किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भेल स्थित सीटू कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला उपाध्यक्ष आरसी धीमान ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते मजदूरों व किसानों के हालात अत्यन्त दयनीय हो गए हैं। कोरोना महामारी के दौर में केंद्र व राज्य सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर श्रमिकों हितों पर कुठाराघात कर रही है। केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। रोजगार गंवा चुके मजदूरों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाए और सार्वभौमिक राशन प्रणाली लागू कर आवश्यक वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाए तथा सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करे।

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। किसानों की पूरी फसल की खरीद सुनिश्चित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। आरपी जखमोला ने कहा कि श्रम कानूनों में किए जा रहे श्रमिक विरोधी संशोधनों को तत्काल वापस लिया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाए तथा 21हजार रूपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन निर्धारित किया जाए। खेत मजदूरों द्वारा बैकों व साहूकारों से लिए गए सभी ऋण माफ किए जाएं। सभी नागरिकों का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा आयकर की परिधि में नहीं आने वाले प्रत्येक परिवार को 6 माह तक निःशुल्क अनाज व साढ़े सात हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाएं। इमरत सिंह व उदयबीर सिंह ने कहा कि मनरेगा में दो सौ दिनों का रोजगार तथा कामगारों को लाॅकडाउन अवधि का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते व अन्य सुविधाओं पर लगायी गयी रोक तत्काल हटायी जाए। आवश्यक वस्तुओं, कृषि व्यापार, विद्युत कानून हेतु जारी अध्यादेश व प्रशासनिक आदेश वापस लिए जाएं।

रक्षा एवं संवेदनशील क्षेत्रों शत प्रतिशत एफडीआई की नीति को वापस लिया जाए। धरना देने वालों में कय्यूम खान, डीपी रतूड़ी, गौरव धीमान, रोबिन, केएस गुसांई, प्रशान्त दीप गुप्ता, नागेश कुमार गुप्ता, अशोक चैधरी, वीरेंद्र सिंह, उषा रानी शर्मा, पप्पल सिंह, उदयबीर सिंह, दिलदार अब्बासी, राजीव गर्ग, अरूण कुमार, प्रदीप मंमगाई, रविन्द्र कुमार, एनसी शर्मा, कदम सिंह, वसीम अहमद, आरके बड़ोनी, वेदप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, दीपक, संदीप कुमार, किसान सभा के सतकुमार, सोनू, अरूण कुमार, सुनील, कमल, देवेंद्र, रोबिन, अमरीश आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *