तनवीर
हरिद्वार, 19 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 बाइक बरामद हुई हैं। बहादराबाद निवासी सुशील कुमार व भूपतवाला निवासी विकास कोरी द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मुकद्मों की जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बालाजी धाम के पास आनंद विहार कॉलोनी श्यामपुर को सेक्टर-2 के पास से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थान 3 अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी, कांस्टेबल महावीर पुंडीर व अंकुर चौधरी शामिल रहे।