बसपा में परिवर्तन शुरू, उत्तराखंड में 28 वर्षीय युवा आदित्य को सूबे की कमान

Haridwar News
Spread the love

दीपक मौर्य

सभी को साथ लेकर बसपा को मजबूत करने के लिए दिन रात करूंगा काम — ब्रजवाल

नरेश गौतम, गयाचारन दिनकर व हरेंद्र प्रताप बनाए गए प्रदेश कॉर्डिनेटर


हरिद्वार। हाल ही के विधानसभा चुनावों में बसपा की हार से सबक लेते हुए पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती ने संगठन में व्यापक फेर बदल शुरू कर दिए हैं। इसकी बानगी सबसे पहले उत्तराखंड में देखने को मिली जहां मायावती ने सूबे की कमान बेहद कम उम्र के 28 वर्षीय युवा को सौंपी। बसपा सुप्रीमों ने युवाओं को आगे लाने के लक्ष्य को साकार करते हुए झबरेड़ा विधान सभा से चुनाव लड़े आदित्य ब्रजवाल को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे 3 बार के विधायक रहे हरिदास के बेटे हैं। साथ ही बहन जी ने उत्तराखंड में तीन प्रदेश कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, गयाचरण दिनकर व हरेंद्र प्रताप को नियुक्त किया हैं । हरेंद्र प्रताप कुमायूं मंडल देखेंगे तथा नरेश गौतम व गयाचारण दिनकर के पास पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी होगी।

मंगलवार को प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर हरिद्वार में पहुंचने पर आदित्य ब्रजवाल का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कॉर्डिनेटर नरेश गौतम व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल भी साथ रहे। 12 सदस्यों वाली प्रदेश कार्यकारिणी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सहित 3 महासचिव , 4 सचिव तथा 2 सदस्य हैं। अध्यक्ष – आदित्य ब्रजवाल, उपाध्यक्ष – विधायक शहजाद अली, महासचिव – नाथीराम, कुंवर पाल सैनी बी आर धोनी, सचिव – भृगु राशन राव, शिव गणेश, योगेश कुमार, ओमपाल सिंह पाल, कार्यकारिणी सदस्य – संजय खत्री , जोनी कुमार, कोषाध्यक्ष – विधायक सरवत करीम अंसारी को बनाया गया है।

स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि वे सर्वप्रथम तो बसपा अध्यक्ष बहन मायावती का आभार प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताकर सूबे की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि वे युवा हैं लेकिन उनकी टीम में अनुभवी साथियों की कमी नहीं है वे सभी को साथ लेकर बसपा को मजबूत करने के लिए दिन रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि आज जनता क्या चाहती है तथा वे जनता के बीच में उनके साथ दुःख सुख ने हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी विश्वास दिलाया कि वे उनके मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे। ब्रजवाल ने कहा कि उनके सामने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं जिसके लिए उन्होंने अभी से ही कमर कस ली है था पंचायत चुनाव में बसपा का झंडा बुलंद होगा साथ ही वे अभी से ही आगामी लोकसभा 2024 के चुनावों पर भी काम करेंगे।

बसपा के उत्तराखंड के प्रदेश कॉर्डिनेटर नरेश गौतम ने कहा कि बहन जी ने पार्टी संगठन में परिवर्तन शुरू कर दिया है तथा उनका लक्ष्य पार्टी में युवाओं को आगे लाना है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, हारने के बाद भी वो निरंतर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहीं हैं। उन्होंने बसपा की हार के लिए विरोधी पार्टियों द्वारा कार्यकर्ताओं व जनता में भ्रम फैलाना कारण बताया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा कि वे युवा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हैं तथा वे उनके साथ उनकी परछाई बनकर हमेशा साथ खड़े रहेंगे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डा.नाथीराम ने कहा कि वर्तमान टीम बसपा के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगी तथा एक बार पुनः बसपा को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए बहन जी के दिशा निर्देशन में नई रणनीति के साथ काम करेगी।

प्रदेश कार्यालय पर मुख्य रूप से अनूप कुमार, रविंद्र पनियाला, सूरजमल, राजदीप मैनवाल, धर्म सिंह, खड़क सिंह, पवन पाल, एड तेलूराम, सुरेश प्रधान, दिनेश चौहान, ब्रजेश कुमार, सौरभ कन्नौजिया, मदनपाल, राजेश तेगवाल, आदेश कुमार, अमरनाथ, अजीत कुमार, उस्मान गौड़, संसार सिंह, रोहित कुमार, मोनू वालिया, चंद्र किरण, शिवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *