हरिद्वार, 7 जून। लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल एक कैमिस्ट और एक तस्कर को आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है। नशा तस्करों पर की जा रही कार्रवाई के क्रम में लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक केमिस्ट रवि कश्यप पुत्र राजपाल सिंह निवासी कश्यप कालोनी सलेमपुर बक्काल लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से 428 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। इसके अलावा अनस पुत्र मसव्वर निवासी ग्राम जसोदरपुर लक्सर को 80 कैप्सूल समेत दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, एसआई बिरेन्द्र नेगी, कांस्टेबल मनोज शर्मा, राजेंद्र सिंह, गंगा सिंह, सतपाल राणा शामिल रहे।


