तनवीर
हरिद्वार, 7 जून। कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर सड़कों पर दौड़ाना कार स्वामी को भारी पड़ गया। हाईवे पर चेकिंग के दौरान पकड़ में आयी कार का पुलिस ने चालान करने के साथ शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को भी उतरवा दिया। थाना बहादराबाद अंतर्गत शांतरशाह चौकी के पास हाईवे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी बलेनो कार को पुलिस ने रोक लिया। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। पुलिस के पूछताछ करने पर चालक गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने डट एक्ट में कार को सीज कर दिया और कार के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को भी उतरवा दिया।