हड़कंप:-चाईनीज मांझा किया जप्त, शटर बंद करके भागे दुकानदार, देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार में चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर ज्वालापुर समेत कई क्षेत्रों में दुकानों और गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।कार्रवाई के दौरान चाइनीज मांझा रखने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दोषी दुकानों को सील किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी कई दुकानों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि चाइनीज मांझे के खतरों को समझें और इसकी खरीद-फरोख्त या उपयोग की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस घातक मांझे की वजह से न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।जिला प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे हरिद्वार को इस खतरनाक मांझे से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *