सेंट मैरी स्कूल के छात्र शौर्य शर्मा ने बढ़ाया राज्य का गौरव

Education Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 17 मार्च। सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर के कक्षा 3 के छात्र शौर्य शर्मा ने क्रिस्ट ओलंपियाड में गणित विषय में इंटरनेशनल रैंक 1 प्राप्त करके न केवल हरिद्वार का ही नाम रौशन किया बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रौशन किया। क्रिस्ट ओलिंपियाड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाला एक प्रयोगात्मक ओलिंपियाड है। जिसमें सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर के छात्र शौर्य शर्मा ने गणित विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही शौर्य ने क्रिस्ट ओलिंपियाड के विज्ञान विषय में स्टेट रैंक वन प्राप्त किया है। आपको बताते चलें इस ओलंपियाड में 20 से अधिक देशों के 15000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। बातचीत में शौर्य शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा स्कूल के टीचरों को दिया है।

शौर्य ने बताया कि उसने और भी ओलिंपियाड में भाग लिया और उनमें भी उसको मेडल प्राप्त हुए हैं। लेकिन इस ओलंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 1 आना उसके लिए बहुत ही गर्व की बात है। शौर्य बड़ा होकर एक वैज्ञानिक बनना चाहता है। उसके लिए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उसके प्रेरणा स्रोत हैं। शौर्य के पिता संजीव शर्मा ने बताया कि शौर्य बचपन से ही बहुत जिज्ञासु प्रवृत्ति का रहा है और शुरुआत से ही विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संबंधित प्रश्न करता रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *