तनवीर
जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है सराय रोड़-विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 18 नवम्बर। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने सराय रोड़ पर लगने वाले जाम की समस्या दूर करने की मांग की है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को दिए पत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि पुल जटवाड़ा से नवीन मंडी तक सराय रोड, ज्वालापुर काफी समय से अत्यंत गंभीर यातायात जाम की समस्या से जूझ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक सड़क के दोनों ओर जाम लगा रहता है। विशेष रूप से सुबह के समय दोनों अंडरपास पूरी तरह जाम रहते हैं।
लगातार जाम की स्थिति के कारण आमजन, व्यापारी, विद्यार्थी, कर्मचारी एवं मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार आपातकालीन मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य आवश्यक कार्य में लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। विपिन गुप्ता ने कहा कि सर्विस रोड पर भारी वाहनों के अत्यधिक आवागमन, नवीन मंडी क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम की समस्या दूर करने के लिए यातायात पुलिस को त्वरित कदम उठाने चाहिए।
महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि मंडी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए कोई स्थायी पुलिस या प्रशासनिक व्यवस्था नही है। मंडी समिति द्वारा करोड़ों रुपये का राजस्व शुल्क के रूप में अर्जित किया जाता है।
मंडी समिति का दायित्व है अपने कर्मचारियों को तैनात कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें। लेकिन यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि सराय रोड से लगभग 30 से अधिक आवासीय कॉलोनियां, 6 विद्यालय, 2 अस्पताल, एलआईसी कार्यालय तथा अनेक व्यापारिक एवं वित्तीय संस्थान जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस मार्ग पर निरंतर जाम न केवल आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, बल्कि इससे जनहित एवं आपातकालीन सेवाओं पर भी प्रतिकूल असर हो रहा है। इसलिए यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जाए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के साथ मंडी क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के लिए स्थायी रूप से पुलिस बल की तैनाती जैसे ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन को जाम से राहत मिल सके।


