विडियो :-प्री कमांड़ों ट्रेनिंग में हरिद्वार के बच्चों ने दिखाया हुनर-अमित कुमार चौधरी

Sports
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 दिसंबर। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक ऋषिकेश में आयोजित किए गए नाॅर्थ इंडिया ऑल स्टाईल फुल कांटेक्ट कराटे विंटर कैंप का सोमवार को समापन हो गया है। कैंप में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हरिद्वार, बिहार, झारखण्ड के कुल 150 खिलाड़ी ने भाग लिया। कैंप में आशिहारा कराटे के इंडिया चीफ पंकज कुमार साहनी, उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।

अमित कुमार चौधरी ने बताया कि कैंप में प्रतिभागियों द्वारा शारीरिक कठिन परिश्रम किया गया। प्री कमांडों ट्रेनिंग के साथ साथ प्रतिभागियों ने 12 किमी तक पर्वतों पर अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के प्रतिभागियों ने कैंप में बेहतर प्रदर्शन किया। अन्य खिलाड़ियों को मात देते हुए कई पद भी हासिल किए। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट आत्मरक्षा का सबसे अच्छा साधन है। बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक इस खेल में प्रतिभाग करना चाहिए।

कड़े परिश्रम से ही अच्छे मुकाम प्राप्त किए जा सकते हैं। हरिद्वार के बालक बालिकाओं को कैंप में मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पंकज कुमार साहनी ने बताया कि प्री कमांड़ों ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागियों ने पानी में फाईट की, पर्वतों पर कठिन अभ्यास किया। आगे भी प्रदेश में इस तरह के कैंप आयोजित कराए जाएंगे। कैंप में हरिद्वार के हेमंत कुमार, दिनेश, संदीप पाठक, यश पाठक, सुमित, अंकित सैनी, मनीष, अंशुमन, कुलश्रेष्ट, आदित्य, श्रेयसी, जागृती, प्रगती, नन्दनी, वंश, हर्षित, आरुषि, विपना, विकास, अंशिका पुंडीर, अंशिका नेगी,नीतू आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *