कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

अमित गुप्ता


हरिद्वार, 28 अगस्त। शिवालिक नगर स्थित होटल में संपन्न हुई कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स ऑफ देवांचल की चौथी प्रांतीय बैठक में अहम निर्णय लिए गए। बैठक में अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए राज्य पॉलिसी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए संगठन समाज कल्याण सचिव से शीघ्र वार्ता करेगा।

जिससे कि पॉलिसी में कोई विषय छूट न पाए। वरिष्ठ महासचिव उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हेल्पएज को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियां एवं सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले लाभ एवं सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भी पत्राचार किया जाएगा।

संस्थाओं की गतिविधियों एवं समाचार प्रकाशन के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एसपी अग्रवाल, सचिव विकास चंद्र गोयल, सदस्य विनोद कुमार नोटियाल, एमके रैना, संरक्षक डा.हरीश ढींगरा, सर्वेश गुप्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *