तनवीर
हरिद्वार, 19 मई। वरिष्ठ कांग्रस नेता कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग का स्वागत किया है। हाल ही में कई संतों ने हरिद्वार सीट से संत को टिकट दिए जाने की मांग उठायी थी। शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संतों की मांग का समर्थन किया और कहा कि हरिद्वार हमारी आस्था का केंद्र है।
यदि कोई संत हरिद्वार का सांसद बनाता है तो इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। इसलिए वो सभी राजनीतिक दलों से मांग करते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से संत को टिकट दिया जाए। हालांकि संत के तौर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हरिद्वार से अपनी दावेदारी से इंकार किया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में उनकी सक्रियता को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम के चेतन ज्योति आश्रम पहुंुचने पर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद ने उनका स्वागत किया।