कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी परिवर्तन यात्रा-मकबूल कुरैशी

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 17 सितंबर। शनिवार को निकलने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा। मकबूल कुरैशी ने बताया कि यात्रा के ज्वालापुर पहुंचने पर दुर्गा चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश व उत्तराखण्ड की जनता परेशान है।

महंगाई, बेरोजगारी दूर करने के बजाए अन्य मुद्दों पर देश की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता से किए गए वादों पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरी है। प्रदेश की हालत खराब है। रोजगार तलाश में प्रदेश के युवाओं का पलायन जारी है। फैक्ट्रिया बंद हो रही हैं। श्रमिकों को निकाला जा रहा है। मकबूल कुरैशी ने कहा कि निश्चित तौर पर परिवर्तन यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।

परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस को मिल रहे जनता के समर्थन को देखकर भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है। हाजी नईम कुरैशी व असद महमूद ने कहा कि गरीब, निर्धन परिवार महंगाई से त्रस्त आ चुके हैं। छोटे व मझौले व्यापारी को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्षो से कोरोना के चलते व्यापार चौपट हो चुका है। खाद्य पदाथो के दामों में बेहताशा वृद्धि से आमजन हताशा निराशा का सामना कर रहा है। पेट्रोल, डीजल के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में परिवर्तन यात्रा लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है। जगह-जगह यात्रा में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर सुभान कुरैशी, अतीक चौधरी, अनीस, हाजी इमदाद, मुसर्रफ सैफी, छम्मन पीरजी, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद सुहेल अख्तर, तस्लीम अहमद, असद महमूद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *