विडियो :-आप कार्यकर्ताओं ने की पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 1 नवंबर। बहादराबाद में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने हरिद्वार शहर, रानीपुर एवम हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की भावी रणनीति एवम आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने का आह्वान करते हुए राजीव चौधरी ने अपने ने कहा कि उनका कुमाऊं एवम गढ़वाल दौरा पूरा हो चुका है, और अब हरिद्वार जिले की सभी विधानसभाओ में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओ से सीधे संवाद कर उनका मन टटोलने आये है।

शीघ्र ही पूरे प्रदेश में नए सिरे से नया संगठन देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पित है। दिल्ली मॉडल की सफलता के बाद उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है और आप को उत्तराखंड की जनता एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। कार्यकर्ताओ को जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाकर पार्टी की नीति और रीति को जन जन तक पहुचाना होगा।

कार्यक्रम में जोनल इंचार्ज शारिक अफरोज, प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, अनिल सती, अर्जून सिंह, यशपालसिंह चौहान, संजू नारंग, रघुवीर सिंह पंवार, ममता सिंह, कुणाल गिरी, शिशुपाल नेगी, संजय मेहता, अनूप मेहता, संजीव चौहान, एडवोकेट नवीन चंचल, सचिन बेदी, मनोज द्विवेदी, मयूर उप्रेती, पवन कुमार, गीता, राकेश यादव, सोनवीर, मोनू एडवोकेट, शुभम सैनी, रणधीर सिंह, परवीन चौहान, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, प्रतिभा सारस्वत, जफर भारती, नवीन कौशिक, नरेन्द्र चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, राव तनवीर, सहित आदि सहित अनेको कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *