कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में बैठक का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक अध्यक्ष अमित नॉटियाल के संयोजन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री का स्मरण करते हुए देश के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी व ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया। पंचायती राज और कंप्यूटर उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।

पूर्व विधायक रामयश सिंह, वरिष्ठ नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को भारतीय सशस्त्र बलों ने करारा सबक सिखाया। लेकिन सरकार अमेरिका के आगे नतमस्तक है। देश के फैसले अब अमेरिका का राष्ट्रपति ले रहा है। केंद्र सरकार देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। वरिष्ठ नेत्री पूनम भगत, युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है। बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने में विश्वास रखती है दुश्मन से युद्ध जीतने में नहीं। आज देश को राजीव गांधी, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष इसम सिंह, तेलूराम प्रधान, सीपी सिंह, लव चौहान, वेदपाल सिंह तेजियान, विभाष मिश्रा, सुनील चौहान, वासु नौटियाल, राव फरमान, सौरभ सैनी, राजकुमार, विकास सिंह, रणजीत पांडे, गंगा प्रसाद मिश्र, अक्षय नागपाल, जगदीश सिंह तोमर, उदय नारायण सिंह, राजीव रंजन वर्मा, रितेश्वर पाल, श्याम सिंह, शहाबुद्दीन, पवन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *