बुजुर्ग महिला की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया कोतवाली में धरना

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 15 मई। मंगलवार को ज्वालापुर में पुरोहित समाज की बुजुर्ग महिला की दिन दहाड़े हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस नेता वरुण बालियान के नेतृत्व और शिवालिक नगर अध्यक्ष अंकित चौहान के संचालन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली में सांकेतिक रूप से धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वरुण बालियान ने कहा कि दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार में शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व स्थानीय विधायक ने दो समुदायों के बीच हुए एक छोटे से विवाद को तूल देकर आचार संहिता में कोतवाली ज्वालापुर और उसके बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। लेकिन दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या पर विधायक चुप्पी साधे हुए हैं।

कहा कि यदि पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, नईम कुरैशी और युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि दिन दहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को बयां कर रही है। उन्होंने कहा शहर में अवैध नशे का कारोबार बढ़़ने से अपराध बढ़ रहे हैं। कहा कि पिछले दिनों शिवालिक नगर पालिका परिषद में ईओ सुबोध कुमार के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईओ और महिला कर्मचारियों के साथ खुलेआम अभद्रता, गाली गलौच और मारपीट की। जिससे साफ है कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ साथ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं।

युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल और एससी, एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द महिला हत्याकांड का खुलासा करना चाहिए और शहर में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव, सुहैल कुरैशी और इसरार सलमानी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए। धरना देने वालों में अंकित चौधरी, नितिन कौशिक, शुभम जोशी, तहसीन अंसारी, रेखा गुप्ता, जफर अब्बासी, पप्पू बाल्मिकी, रोहित कुमार, हरजीत, सन्नी चौटाला, तस्लीम कुरैशी, भूपेंद्र वशिष्ठ, भरत कुमार, अनीश कुरैशी, दिव्यांश अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, बंटी चंचल, राकेश गुप्ता, नौमान अंसारी, यूनुस अहमद, शौकत अली, सद्दीक गाड़ा, नितिन कश्यप, दिलशाद अंसारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *