तनवीर
हरिद्वार में स्मार्ट मीटर लगने की हुई शुरुआत
RDSS योजना के तहत UPCL की कार्यदाई संस्था जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्टर्स लिमिटेड द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत रोशनाबाद उपसंस्थान में फीडर मीटर लगाकर की गई। प्रथम चरण में 33 केवीए बिजली घरों के फीडर एवं 11 केवीए के पश्चात ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर और ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाली बिजली का भार भी बताएंगे।
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया कि ज्वालापुर ग्रामीण प्रथम एवं द्वितीय व जगजीतपुर में सर्वे हो चुका है। कार्यदाई संस्था हरिद्वार और रुड़की में चार लाख उपभोक्ताओं के सर्वे कर चुकी हैं ।घरों से पुराने मी उतार कर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। जीनस कंपनी के देवेंद्र जालवाल ने बताया कि कुछ दिनों के अंदर हरिद्वार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने का चार्ज उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा। कंपनी के कर्मचारी आपके पुराने मीटर उतरकर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएंगे।
पहले फीडर मीटर स्थापन के समय UPCL की ओर से अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी, अधिशाषी अभियंता टेस्ट शिराज उस्मान व सहायक अभियंता टेस्ट मनोज कंसल व जीनस कंपनी की ओर देवेंद्र जालवाल , राजकुमार लाम्बा , महिपाल रावत व सभी सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहे ।
जीनस कंपनी के देवेंद्र जालवाल द्वारा बताया गया कि अब आगामी कुछ दिनों के भीतर हरिद्वार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर्स पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा।