कोरोना वायरस से बचाव को व्यापारियों ने बांटे मास्क

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 6 मार्च। भल्ला रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने व्यापार मण्डल के सदस्यों को व बाल्मीकि बस्ती में कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क वितरित किये। इस दौरान लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस से से बचने के लिए सतर्कता बरतने का आह्वान भी किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि चाइना में महामारी रूप ले चुका कोरोना वायरस अन्य देशों में भी तेजी से फैल रहा है। भारत मे भी लगभग 32 मामलें सामने आ चुके हैं। इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर जागरूकता अभियान की शुरुआत करनी चाहिए। होटल, धर्मशालाओं के रिसेप्शन पर पोस्टर बैनर द्वारा इसकी रोकथाम के उपाय बताने चाहिए। होली त्योहार में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

इस त्यौहार में लोग एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। केमिकल युक्त रंगों का उपयोग होता है। जिससे इस वायरस का संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। कुंभ मेला भी सिर पर है। करोड़ो श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में आना जाना होगा। प्रदेश सरकार को इस पर अधिक ध्यान देते हुए जिला अस्पताल में वो सारे उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए। जिनसे इस जानलेवा वायरस से बचा जा सके। केवल हवा में तैयारियां करने से कुछ नही होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो महंगे दामों पर मास्क बेच रहे उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। मास्क वितरण में मुख्य रूप से मनीष नेगी, शिवम आहूजा, वैभव अरोड़ा, सागर अरोड़ा, गगन, अक्षय शर्मा, अंकित, अंकुर चुग, बिटटू आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *