पार्षद अहसान अंसारी ने किया नगर निगम कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 अप्रैल। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के नवनिर्वाचित पार्षद अहसान अंसारी ने स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर निगम कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। ईदगाह मार्ग स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से कर्मचारियों का उत्साह बढ़ता है। कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने दिन रात कार्य किया। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में कर्मचारियों का प्रमुख योगदान है।

सफाई कर्मचारियों का सम्मान बहुत आवश्यक है। ईद और नवरात्रों पर पर्यावरण मित्रों द्वारा स्वच्छता को बनाए रखा गया। कई ऐसे कर्मचारी हैं जो बुजुर्ग हैं लेकिन उनके कार्य में अभी भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दो महीने में जिस तरह से मेयर ने कार्य किया। वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में कुसुम पाल, मोनू, आदिल, सतपाल, अरुण, रवि, संतोष, सुनील राजौर, सोनिया, कुलदीप, अशोक कुमार, विकास छाछर, मोबिन, सुभाष, तनुज, जसवंत, बल्ला मंसूरी, ज़ाफ़िर अंसारी, वसीम राव, दानिश अंसारी, इस्तखार, अय्यूब, मेहरबान को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पार्षद आदेश सैनी, पूर्व पार्षद, इसरार सलमानी, सोहेल कुरेशी, रियाज अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन, सद्दीक गाड़ा, एड.शादाब मंसूरी, पप्पन कुरेशी, नरगिस शमां, अफजल ख्वाजा, दिलशाद कुरेशी, जाकिर अंसारी, आरिफ अंसारी, बृजलाल, दिनेश दुबे, जितेंद्र चौधरी, ज़ाफ़ीर अंसारी, वसीम, इबरार, धीरसिंह सैनी, वसीम, शादाब अंसारी, आशु खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *