आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की समस्याओं का समाधान करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 अगस्त। उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ममता बादल के नेतृत्व में संघ की पदाधिकारियों व सदस्याओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ममता बादल ने बताया कि कई माह से टीएचआर व कुक फुड परियोजना का पैसा माता समिति के खाते में नहीं आ रहा है। माता समिति इतनी सक्षम नहीं है कि वह अपने स्तर से योजना के लिए बजट जारी कर सके।

इसलिए निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार से बजट आवंटित नहीं होता है, तब तक टीएचआर व कुक फुड का वितरण नहीं किया जाएगा। पोषण ट्रेकर के संबंध में जो स्मार्ट फोन सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराए गए थे। वे खराब हो चुके हैं। फोन रिचार्ज कराने के लिए धनराशि भी कार्यकत्रियों को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। इसलिए सभी कार्यकत्रियों को नये स्मार्टफोन व रिचार्ज की धनराशि उपलब्ध करायी जाए

ताकि योजनाओ की जानकारी पोषण ट्रेकर के माध्यम से उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर के माध्यम से लाभार्थियों की जानकारी लीक हो रही है। जिससे फर्जीवाड़ा कर लाभार्थियों के खाते से धनराशि निकाली जा रही है। फजीवाड़े को रोकने के लिए विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक कार्यकत्री को एमपीआर (हिन्दी व अंग्रेजी) मातृ वन्दना, महालक्ष्मी, नन्दा देवी, गौरा देवी आदि योजनाओं की जितनी भी स्टेशनरी है। वह कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रत्येक महीने मानदेय नहीं मिलता है

इसके बावजूद उपरोक्त योजनाओं के सभी फाॅर्म की फोटो कापी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ही करायी जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान किया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू रूप से चल सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर अध्यक्ष सोनिका, जिला कोषाध्यक्ष रूक्मणी व अर्चना, सुमनलता, उर्मिला, वैशाली, चंचल, नूतन शर्मा, भागीरथी, संयोगिता आदि सदस्याएं शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *