अमरीश
प्रदेश व्यापार मंडल को मिला वाकओवर
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। भल्ला कालेज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेले गए। शहर व्यापार मंडल और प्रदेश व्यापार मंडल के बीच खेले जाने वाले पहले मैच में शहर व्यापार मंडल की टीम ग्राउंड पर नहीं पहुंच पायी। जिसके चलते प्रदेश व्यापार मंडल को वाॅकओवर दिया गया। उसके स्थान पर प्रदेश व्यापार मंडल और हरिद्वार लायंस के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। जिसमें प्रदेश व्यापार मंडल ने हरिद्वार लायंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से परास्त कर दिया।
मीडिया इलेवन और युवा भारत साधु समाज के बीच खेले गए दूसरे मैच में मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। जिसके जवाब में युवा भारत साधु समाज की टीम 101 रन बना पायी। मीडिया इलेवन की तरफ से सागर जोशी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। युवा भारत साधु समाज की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंदों पर 62 रन बनाने वाले रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शनिवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।
पहला सेमीफाइनल भाजपा और जिला बार संघ तथा दूसरा सेमीफाइनल श्रीगंगा सभा और कांग्रेस के बीच खेला जाएगा। सुमित यशकल्याण, बृजमोहन बड़थ्वाल और ठाकुर रतन सिंह ने अंपायर तथा तन्मय जोशी ने स्कोरर की भूमिका में सहयोग दिया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के संरक्षक डा.विशाल गर्ग, परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, योगाचार्य योगी रजनीश, दिनेश जोशी, दीपक मिश्रा, गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का, सनी वर्मा, हरीश चंद्र वर्मा और चंद्रशेखर जोशी मौजूद रहे।


