गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश को तुरंत रद्द करे सरकार-रमेश जोशी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश
हरिद्वार, 13 अक्टूबर। गंगा को स्केप चैनल बताने वाले अध्यादेश का रद्द करने के लिए तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का सुराज सेवा दल ने समर्थन किया है। मंगलवार को हरकी पैड़ी पर चल रहे तीर्थ पुरोहित समाज के धरने में पहुंचे सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा जल की अविरल धारा को स्केप चैनल घोषित कर गंगा की अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है।

गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी गलती के लिए संतों के समक्ष क्षमा याचना कर चुके हैं। लेकिन गंगा के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार चुनावों में वादा करने के बावजूद अध्यादेश पर कुण्डली मारकर बैठी हुई है। तीर्थ पुरोहित समाज सहित तमाम गंगा प्रेमियों के बार बार मांग करने के बावजूद अध्यादेश को रद्द नहीं कर मां गंगा की अस्मिता के साथ श्रद्धालुओं की भावना से भी खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि सदियों से देश विदेश से आने वाले तमाम श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कर्म संपन्न करते हैं। कुंभ में होने वाले अखाड़ों के शाही स्नान भी हरकी पैड़ी पर ही संपन्न होते हैं। तमाम ऐतिहासिक व पैराणिक तथ्यों के बावजूद गंगा को नहर बताने से श्रद्धालुओं में गंगा की स्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही अध्यादेश को रद्द नहीं किया गया तो सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में सरकार के विरूद्ध आंदोलन करेगा।

जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि गंगा के नाम पर की जा रही राजनीति को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार तत्काल प्रभाव से गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश को रद्द करे, वरना बड़े स्तर पर होने वाले आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे। इस दौरान राजकुमार सिंह, धर्मवीर सिंह चैहान, कमल अग्रवाल, ज्योति पंवार, गोविन्द कामली, संदीप शर्मा, लोकेश, गोविन्द परविन्द्र, दीपा, विकास धीमान, शिवम, सीताराम दास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *