राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


किसान और कमेरे वर्ग की विचारधारा थे चौघरी चरण सिंह-देवपाल सिंह राठी
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 120वीं जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने इंद्रलोक सामुदायिक केंद्र में यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि स्व.चौधरी चरण सिंह किसान और कमेरे वर्ग की विचारधारा थे। जब भी देश मे किसानों की बात होगी तो चौधरी चरणसिंह को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौघरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों, मजदूरों, बुनकरों के लिए संघर्ष किया।

इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष जोबिंदर पाल आर्य ने कहा कि अंतिम सिंह किसानों मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा था। धीमसिंह व सुखरम पाल सिंह ने कहा कि चौधरी साहब के प्रयासों से राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई। जिससे किसानों को लाभ मिला। उन्होंने अपने सिद्धांतों व मर्यादित आचरण से कभी समझौता नहीं किया।

यज्ञ के यज्ञमान मनवीर सिंह सिरोह रजनी राठी, निरंकार सिंह, ऋषि पाल सिंह, नरेन्द्र देशवाल, सिकन्दर सिंह, वेद प्रकाश, सोहनबीर राठी, राम लाल, जसवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, शक्ति सिंह, रकम सिंह, रविन्द्र कुमार, केपी सिंह, सुग्रीव सिंह, रविन्द्र मालिक, मेनपाल सिंह, आईपीएस तोमर, सुरेन्द्र सिंह, शिवचरण सिंह, उमेश कुमार, यशपाल मलिक, महक सिंह, हरपाल सिंह, ओमबीर सिंह, योगेन्द्र सिंह पुनिया, देवेन्द्र सिंह कुंडू, सीपी सिंह, जसवंत सिंह, बहादुर सिंह, राकेश सिंह, रणधीर सिंह, कुलबीर सिंह, प्रभात कौशिक, मुख्तयार सिंह, कुशल वीर सिंह, प्रदीप चैधरी, धूम सिंह, कवींद्र काकरान, सुखरम पाल सिंह, जगपाल सिंह, राजकुमार नैन, जितेन्द्र राठी, कृष्णा देवी, निर्मला देवी, रजनी राठी, मनवीर सिंह सिरोही, एडवोकेट सतीश चैधरी, एडवोकेट शिवा चैधरी आदि ने श्रद्धांजलि दी।
फोटो नं.11-चैधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *