“क्राइम अगेन्स्ट सोसाइटी” पर वेबिनार का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 13 जनवरी। भारतीय जागरूकता समिति ने जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एवं हरिद्वार पुलिस के साथ नेशनल यूथ डे के उपलक्ष में “क्राइम अगेन्स्ट सोसाइटी” पर वेबिनार का आयोजन किया। जिसमे जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने क्राइम के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।

एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया साइबर क्राइम एक प्रकार का गंभीर अपराध है। इसमें कंप्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल डिवाइसेज, वर्ल्ड वाइड वेब आदि के जरिए किए जाने वाले अपराधों के लिए छोटे-मोटे जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा दी जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति किसी महिला की फोटो का दुरूपयोग कर महिला की अनुमति के बिना सोशल साईट पर डालता है तो वो साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। जोकि एक गंभीर अपराध है। इसलिए फेसबुक यूज करते समय सावधानी बरतनी चाहिये।

जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला ने कहा कि समाज में क्राइम एक दीमक की तरह है। जो युवा वर्ग को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए जिससे युवा वर्ग में अपराध की प्रवृति न पनप सके। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि अपराध समाज के लिए कलंक है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रभावित करता है। सभी की जिम्मेदारी है कि अपराध रोकने में सहयोग करे। संदीप खन्ना ने कहा कि अपराधों के प्रति सभी को सावधनी बरतनी चाहिए। समाजसेवी आशु चैधरी एवं विनायक गौड़ ने कहा कि दुनियाभर में क्राइम के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत में भी इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं। शिवानी गौड़ ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण और समाज को क्राइम मुक्त करने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

मन्नू शिवपुरी ने कहा कि समाज में अपराधो के लिए मिलने वाली सजा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी प्रसारित की जानी चाहिए। समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतन एवं आशु चैधरी ने बताया कि बढ़ते अपराधों के प्रति समाज को जागरूक करना आवश्यक है। वेबिनसर का संचालन विनायक गौड़ ने किया। वेबिनार में डा.सुनील बत्रा, संदीप खन्ना, विपुल शर्मा, विनीत चौहान, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, विनीता गोनियाल, रीता चमोली, गरिमा शर्मा, शुभम, सिद्धार्थ प्रधान, विजेंद्र पालीवाल, अर्पिता सक्सेना, अंशु तोमर, उपासना चौहान, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम, डा.अनुराधा, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, पी.के श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, सपना अग्रवाल, विपुल कुमार गोयल, कमल, पंडित विशाल शर्मा, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रानी सिंह, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *