हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया और इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि पुलिस नके चेकिंग अभियान मे एक बाइक सवार कों रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस कों पीछा करते देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी कार्यवाही में फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश कों गिरफ्तार करते हुए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपों का नाम मोहित निवासी लक्सर है।
पूछताछ के दौरान बदमाश के द्वारा बताया गया कि अपने साथियो के साथ मिलकर कनखल थाना क्षेत्र में 2 लूट की घटनाओं कों अंजाम दिया। बदमाश ने नूरपुर पंजनखेड़ी मे किराना करोबारी सुरजीत सिंह चौहान की दुकान व दो माह पूर्व सर्राफा कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था।घटनाओं में शामिल इसके अन्य साथियो की तलाश जारी है।