विडियो:-पुलिस का एक्शन,450 पर हुआ मुकदमा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

पुलिस पर पथराव मामले में एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

विधायक समेत सैकड़ो समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हुडदंगियों पर अपनाया गया कड़ा रुख

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य, साक्ष्यों के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाई

सर्व समाज की बैठक को लेकर उपजे तनाव में हुए पथराव को लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार सहित 450 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच में उत्तर प्रदेश से आये 80-90 लोगों द्वारा किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया। जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बद्तमीजी एवं पत्थर फेंके गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है।

जबकि 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया। जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी प्रदर्शन किया गया, इस दौरान समर्थको द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया, व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

थाना कोतवाली लक्सर पर हुए पथराव में पुलिस द्वारा विधायक उमेश कुमार एवं 200 से-250 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि खानपुर में 150 से 200 व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *