तनवीर
हरिद्वार, 26 फरवरी। परिवार सहित गंगा स्नान करने हरिद्वार आए ओएनजीसी से सेवानिवृत बुजुर्ग का बैग स्नान करते समय गुम हो गया। बैग में कीमती मोबाइल फोन व आवश्यक दस्तावेज आदि थे। काफी तलाश करने के बाद बैग नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने साइबर क्राइम सैल पहंुचकर समस्या से अवगत कराया। साइबर क्राइम सेल हरिद्वार के जवानों ने फोन लोकेशन ट्रेस कर बैग को अन्य सामान सहित बरामद कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द कर दिया। बैग वापस मिलने पर परिवारजनों ने एसएसपी एवं पुलिस टीम का आभार जताया।