साईबर क्राईम सेल ने वापस कराए ठगों द्वारा खाते से उड़ाए गए रूपए

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 मार्च। आॅनलाईन केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगों द्वारा खाते से रूपए निकालने की पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो लाख रूपए खाते में वापस कराए। रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आॅनलाईन केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 3,24,998 रूपए निकाल लिए गए। रामेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बहन की शादी के लिए पैसे अपने खाते मंें जमा कराए थे

जिन्हें साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर सेल पुलिस कर्मियों ने नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए वाॅलेट गेटवे कंपनी से पत्राचार कर दो लाख रूपए की रकम पीड़ित के खाते में वापस कराई। सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल ने बताया कि यदि किसी साथ किसी भी प्रकार की बैंकिंग ठगी होती है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करघटना के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करें, एवं अपनी शिकायत को राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर तत्काल दर्ज करवाएं।

जिससे कि आपके खाते से निकाली गयी धनराशि को पुनः वापस प्राप्त करने में आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। टीम में निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी, कांस्टेबल अरूण कुमार, शक्ति सिंह, योगेश कैंथोला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *