तनवीर
ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर एचआईबीओएक्स अर्निंग एप के माध्यम से साइबर ठगों ने खाते से निकाल लिए थे 14 लाख रूपए
Cyber security
हरिद्वार, 13 अगस्त। साइबर सेल ने ठगी के शिकार हुए पीड़ित को राहत दिलाते हुए ठगी रकम वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर एचआईबीओएक्स अर्निंग एप के माध्यम से साइबर ठगों ने पीड़ित से 14 लाख रूपए ठग लिए थे। साइबर ट्राम ने ट्रांइजेक्शन आईडी से खाता व पेमेंट गेटवे ढूंढ निकाला और ठगी गयी 13.49 लाख की धनराशि पीड़ित को वापस कराने में कामयाबी हासिल की।
अगस्त 2024 में सुनारों वाली गली बहादराबाद निवासी सुमित ने थाना बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर एचआईबीओएक्स अर्निंग एप के जरिए धोखाधड़ी कर उनके एवं उनकी मां के खाते से 14 लाख रुपए की धनराशि उड़ा लेने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। थाना बहादराबाद पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर विेवेचना के लिए साइबर सेल को भेज दिया।
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने मात्र ट्रांजेक्शन आईडी के आधार पर संबंधित पेमेंट गेटवे एवं खाता खोज निकाले और खातों को तत्काल फ्रीज करा दिया गया। लेकिन खाते फ्रीज किए जाने से पूर्व ही से ठगों ने रकम को अन्य अज्ञात खातों में जमा कर दिया था। जिन खातों में रकम जमा करायी गयी थी। उनके संबंध में पेमेंट गेटवे से भी कोई जानकारी साइबर सेल को नहीं मिल सकी।
जिस पर साइबर एवं थाने की संयुक्त टीम ने संदिग्ध खातों से लिंक जीएसटी नंबर ट्रैक किए और उनके आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को ढूंढ निकाला एवं धनराशि को तुरंत होल्ड कर दिया गया। साइबर सेल ने संदिग्ध खातों एवं धनराशि की सम्पूर्ण जानकारी विवेचक को उपलब्ध कराई। जिसके पश्चात विधिक कार्यवाही के जरिए साइबर सेल हरिद्वार एवं थाना बहादराबाद की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि पीड़ित परिवार के खाते में वापस लौटा दी गई। पीड़ित परिवार ने ठगी गयी जमा पूंजी वापस मिलने पर पुलिस एवं साइबर सेल का आभार व्यक्त किया।