विडियो:-सड़क पार कर रहे हाथियों की चपेट में आकर साईकिल सवार घायल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 23 नवम्बर। जंगली जानवरों के आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बृहष्पतिवार को लकसर रोड़ पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे जंगली हाथीयों के झं्रुड की चपेट में आकर एक साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बृहष्पतिवार सवेरे जंगली हाथीयों का एक झुंड आबादी क्षेत्र से जंगल की और लौट रहा था

लकसर रोड़ पर मिस्सरपुर में सड़क पार करने के दौरान हरिद्वार से लकसर की और जा रहा एक साईकिल सवार अचानक झुंड की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। एक हाथी सड़क पर गिरे साईकिल सवार की और लपका। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर हाथी वापस लौट गया और अन्य हाथीयों के साथ जंगल की और चला गया। घायल हुए साईकिल सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथीयों को आते देख साईकिल सवार को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन उसने तेजी से निकलने का प्रयास किया और हाथी को अपनी और आता देखकर हड़कड़ा कर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाकर उसे उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि हाथीयों और अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र में वनकर्मियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *