व्यापारी महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 23 नवम्बर। ज्वालापुर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मंडल की जिला कमेटी की बैठक में 17 दिसम्बर को होने वाले व्यापारी महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। सुदीश श्रोत्रीय को कार्यक्रम संयोजक, विनीत धीमान को सह संयोजक, पंकज सवन्नी, अनिल तेश्वर, अनिल कथूरिया को भोजन व्यवस्था प्रमुख, आदेश मारवाड़ी व सर्वेश बघेल को मंच व्यवस्था प्रमुख, विशाल माथुर, भारत तलुजा व कुलदीप खंडेलवाल को प्रचार प्रसार प्रमुख, हरविंदर सिंह, मृत्युंजय अग्रवाल, अर्पण ग्रोवर को अतिथी सम्मान प्रमुख, एडवोकेट सागर कुमार, अजीत सिरोही, अशोक गिरी व संजय सिन्हा, आनन्द गोस्वामी, स्नेहलता चौहान, संगीता बंसल, सन्नी, नवीन राव व संतोष यादव को मीडिया प्रमुख बनाया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की व्यापारी महाकुंभ मे राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के सभी जिलो से प्रतिनिधियो को व हरिद्वार के आम व्यापारियो को भी आमन्त्रित किया गया है। व्यापारी महाकुंभ व्यापारियो के माध्यम से प्रदेश भर के व्यापारियो को एक मंच पर लाया जाएगा और और व्यापारियो की खोई ताकत के वापस दिलाएगा। प्रदेश भर के व्यापारी अपनी आवाज एक मंच पर आकर बुलन्द करेंगे और व्यापारी आयोग से लेकर सभी अन्य माँगो को उठायेगे।

जिला अध्यक्ष विनीत धिमान व जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ को लेकर व्यापारियो में काफी उत्साह है और सभी व्यापारी एक मंच पर आकर अपनी ताकत का अहसास सरकार को करा देगें और राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सभी की आवाज बनेगा। जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल व जिला सचिव भारत तलुजा ने कहा कि प्रदेश भर का व्यापारी पहली बार एक साथ बैठ कर मंथन करेंगे और अपनी समस्याओ को एक साथ उठायेगे। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी ने कहा कि सभी मिलकर इस महान आयोजन को सफल बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *