युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए किया दंगल का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 12 फरवरी। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति द्वारा ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ स्वयं जागरूक रहते हुए अभियान चलाकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। नशे के कारण युवा बरबादी की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण घर, समाज का विघटन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अन्य युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है।

सरकार को भी इस प्रकार के आयोजनों में मदद करनी चाहिए। कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि हरिद्वार जिले के साथ साथ मुजफ्फरनगर, रोहतक, शामली, सहारनपुर, यमुनानगर आदि से भी दंगलों का आयोजन किया जा रहा है। दंगल का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मन्नू रियाज, हाजी परवेज, सतेंद्र चैहान, कुलबीर पहलवान, गोल्ड मेडलिस्ट संजय पहलवान, रोबिन पहलवान, कार्तिक पहलवान, रोहित पहलवान, विनय पहलवान, संदीप पहलवान, विक्रम पहलवान, टाइगर पहलवान, काला पहलवान, कादिर गंजी पहलवान, महरूफ सलमानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *