धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 13 नवंबर। शुक्रवार को शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। बर्तन, सर्राफा, सजावट का सामान, दीये, मोमबत्ती, मिठाई आदि दीपावली से संबंधित उत्पादों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। हालांकि गत वर्षो की अपेक्षा बाजारों में गिरावट देखने को मिली। त्यौहारों के अवसर पर पंचपुरी के अधिकांश लोग खरीददारी के लिए उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों का रूख करते हैं। शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर ज्वालापुर के बाजारों गुरूद्वारा रोड़, कटहरा बाजार, झण्डाचैक, पीठ बाजार, सर्राफा बाजार आदि में ग्राहकों की भारी भीड़ रही है।

मुख्य नगर के बाजार अपर रोड, विष्णु घाट, सब्जी मण्डी, मोती बाजार आदि में भी ग्राहकों की भीड़ रही। इसके अलावा कनखल के तमाम बाजार देर रात तक ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। खरीदारी के लिए बजारों में पहुंचे ग्राहकों ने दीये, मोमबत्ती, प्रसाद, सजावटी सामान, मूर्तियों आदि की जमकर खरीददारी की। इसके अलावा झालर, झूमर, लैंप, आर्टिफिशियल फूल एवं फूलों की लड़ियां, सीनरी आदि सजावटी सामान भी की खरीददारी की गयी।

धनतेरस के अवसर पर बर्तन की दुकानों पर भी लोग खरीदारी को पहुंचे। व्यापारी सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि धनतेरस और दीपावली की खरीदारी पर लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। ग्राहकों ने जरूरी सामान की ही खरीदारी की। बर्तनों की दुकानों में भी पिछले सालों की तुलना में कम ग्राहक रहे। सर्राफा कारोबारी सौरभ ने बताया कि सर्राफा बाजार में 50 फीसद तक गिरावट दिखाई दी। पिछले दिनों की तुलना में ग्राहक अधिक संख्या में आ रहे हैं। लेकिन ज्यादातर ग्राहकों ने चांदी के सिक्कों की ही खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *