दिनेश साहू बने श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

विशाल गोस्वामी


हरिद्वार, 31 दिसम्बर। दिनेश साहू को श्री गुरू गोरखनाथ व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया है। श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के संरक्षक मंडल की बैठक मंे सर्वसम्मति से दिनेश साहू को अध्यक्ष, चिराग कीर्तिपाल को महामंत्री व विनीत यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। संरक्षक धर्मपाल व तेज प्रकाश साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नवगठित टीम से व्यापारियों व संगठन को काफी उम्मीदें हैं। सभी पदाधिकारी व्यापारियों के हित में काम करें।

संरक्षक मोहन गोस्वामी, राहुल शर्मा, विकास तांत्रिवाल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नये पदाधिकारी व्यापारी एकता को मजबूत बनाए रखते हुए व्यापारियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और व्यापारियों तथा समाज की सेवा में योगदान करेंगे। संरक्षक कृष्णलाल गुलाटी, सिंधु बजाज, राजेश अग्रवाल, सुनील त्यागी ने कहा कि संगठन की कार्यकारिणी बैठक माह में कम से कम एक बार तथा आम सभा तीन माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए।
नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए व्यापारियों के हित में काम करेंगे। महामंत्री चिराग कीर्तिपाल व कोषाध्यक्ष विनीत ने कहा कि नवगठित टीम सभी को साथ लेकर चलेगी। कार्यकारिणी का विस्तार कर शीघ्र शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।
स्वागत करने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पराशर, शहर महामंत्री अमन शर्मा, तहसील अध्यक्ष राहुल कांडपाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, राज्य व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, राजेश अग्रवाल, मनीष सिंघल, मनोज अग्रवाल, सनी सक्सेना, शिवम साहू, दिनेश कुकरेजा, मोहित चावला, अतुल चौहान, मनीष चौहान, विशाल माहेश्वरी, राजीव पोपली, सागर सक्सेना, आकाश सक्सेना, संजीव सक्सेना, एडवोकेट अरुण नाथ, राहुल शर्मा, महेश साहू, अमरीश शर्मा, हरीश सिंघल, राजू, पवन सुखीजा, धर्मेंद्र गुप्ता, सुशील आनंद, सुधीर आनंद सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *