शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही है समिति : दिनेश शास्त्री

Haridwar News
Spread the love

अरविंद


सुप्रयास कल्याण समिति का सुप्रयास प्रतिभा चयन व सम्मान समारोह सम्पन्न
समिति करेगी आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान चयनित 22 छात्र-छात्राओं का वार्षिक शुल्क वहन
गतवर्ष परीक्षा में विशष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

हरिद्वार, 05 सितम्बर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुप्रयास कल्याण समिति (रजि.) हरिद्वार द्वारा अपने शिक्षा प्रकल्प के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु सुप्रयास प्रतिभा चयन व सम्मान समारोह में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति वेदज्ञ दिनेश शास्त्री के सभापतित्व व ऋषि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारत नंदन चौबे की अध्यक्षता, संजीव शास्त्री प्राचार्य संजीव शास्त्री, श्री चेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य सर्वेश एवं संस्थाध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्रनाथ गोस्वामी के सानिध्य में आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान चयनित 22 छात्र-छात्राओं वंश गम्भीर, अंजली कैंथोरा, हर्ष शर्मा, हिमानी शर्मा, कीर्ति शर्मा, कंचन कोटवाल, आरती चंदेल, दीक्षा दत्ता, रिद्धि गम्भीर, एकता कोरी, उन्नति सैनी, वैष्णवी गिरी, पीहू जाटव, इशिका धीमान, राखी, परी कश्यप, सौरभ सेमवाल, श्रद्धा, सिमर गिरी, गुड़िया गिरी, कृष्णा वर्मा एवं आशु के नामों की घोषणा की गई।


गतवर्ष परीक्षा में विशष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों वंश गम्भीर, लता वर्मा, खुशी कश्यप, वैशाली सैनी, राखी ठाकुर, ऋद्धि गम्भीर, दीक्षा दत्ता, पूजा राणा, आरती चंदेल एवं शंकर जोशी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन, स्वागत व स्वस्तिवाचन के उपरांत कुमारी समृद्धि खण्डूरी द्वारा संस्कृत देवी वन्दना पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति वेदज्ञ दिनेश शास्त्री ने अपने संबोधन मे छात्रों को कहा कि ऐसी संस्थाएं जो किसी राजकीय अनुदान को प्राप्त किये बिना सीमित संसाधनों के होते हुए भी आपकी शिक्षा हेतु आपको सहयोग कर रही, उनकी इस सेवा को उच्चतम प्रदर्शन कर आगे बढ़ें व समाज, देश व परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में सुप्रयास कल्याण समिति (रजि.) हरिद्वार अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही है, इसके लिए समिति के सभी पदाधिकारी बधाई व साधुवाद के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *