डाकघर की योजनाएं व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर: सिमरन उप्पल
ऋषिकेश, 29 सितंबर : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ऋषिकेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डाकघर की महत्वपूर्ण सेवाओं और योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सिमरन उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि डाकघर में सबसे अच्छी योजना व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करती है।

डाकघर की उपयोगिता पर विचार-विमर्श
समारोह में डिप्टी पोस्ट मास्टर कृष्ण गोपाल ने कहा कि डाकघर न केवल डाक सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि बैंकिंग सेवा, नगद निकासी, एटीएम सेवा, और लोकप्रिय बचत योजनाओं के माध्यम से लोगों की वित्तीय जरूरतें भी पूरी करता है। उन्होंने डाकघर को एक सार्वजनिक सुविधा और खुदरा विक्रेता के रूप में परिभाषित किया।

पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, मासिक आय योजना, पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस जैसी लाभप्रद योजनाएं उपलब्ध हैं, जो लोगों को अधिक बचत करने के लिए प्रेरित करती हैं।
सम्मान समारोह में हुई सम्मानित हस्तियां
कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार यादव, डिप्टी पोस्ट मास्टर कृष्ण गोपाल, मनोज जैन, और शीतल भारद्वाज को शॉल, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा कि यह सम्मान 2022 से 2025 तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संगठन द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम को और भी खास बनाने के लिए अजय ब्रेजा ने गीत प्रस्तुत किया, जबकि हंसराज मैंदोलिया ने कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया।
क्या बोली शीतल भारद्वाज
शीतल भारद्वाज ने डाकघर की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, और मासिक आय योजना जैसी योजनाएं लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं। उन्होंने सभी को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में मीनाक्षी जोशी, अजय ब्रेजा, जयदीप नेगी, अजय कुमार गुप्ता, वीरा देवी, शशि मिश्रा, नंदकिशोर, विपिन कुमार, चंद्र प्रकाश, भगत सिंह, सौरव रावत, प्रदीप स्याल, अशोक कुमार, गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, अनीता रैना, हंसराज, संगीता गुप्ता, मोहित तोमर, आयुष श्रीवास्तव, मोहित ध्यानी, गोपाल वाष्र्णेय, विशेष गोदियाल, राजेंद्र रैना समेत कई लोग उपस्थित रहे।
संचालन और अध्यक्षता
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सिंधी ने किया, जबकि अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा ने की।