कश्यप निषाद संगठन का जनपद स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

गौरवशाली है कश्यप समाज को इतिहास-नरेंद्र कुमार कश्यप


हरिद्वार, 17 दिसम्बर। कश्यप निषाद संगठन के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि संगठन को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाया जाएगा। कश्यप समाज की एकता एवं अधिकारों की मांग को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

रानीपुर मोड़ स्थित होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप एवं कालू बाबा के अनुयायी कश्यप समाज का गौरवशाली इतिहास है। लेकिन समाज का राष्ट्रीय स्तर पर संगठित होकर एकता का प्रदर्शन न करना और अपने संविधानिक अधिकारों को प्राप्त न करना चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कश्यप समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश का युवा वर्ग ही कश्यप समाज के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है और बदलते परिवेश में समाज की महिलाओं को भी संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में बराबर का भागीदार बनना होगा।

कश्यप समाज के लोग भी शिक्षा, समाज, राजनीति, नौकरियों व व्यापार में आगे बढ़ें। उन्होंने प्रदेश सरकार से कश्य समाज को सत्ता में भागीदारी देने की अपील करते हुए कहा कि कश्यप समाज इतना पिछड़ा हुआ है कि उसकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति दलितों से भी बुरी हो गई है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर कश्यप ने कहा कि यदि सरकार कश्यप समुदाय की उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करती है तो समाज हमेशा सरकार का आभारी रहेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप ने बताया कि कश्यप समाज हमेशा भाजपा का समर्थक रहा है। लेकिन सत्ता में भागीदारी का अवसर नहीं मिलने से समाज में रोष है।

समाज की भावनाओं को समझते हुए सरकार को समाज के प्रतिनिधियों को सरकार में समायोजित कर राज्य मंत्री का दर्जा देना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कश्यप ने सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद एवं आभार जाताया। संचालन प्रदेश महासचिव बिशनपाल कश्यप एवं सुशील कश्यप ने किया। इस दौरान अंकित कश्यप, रवि कश्यप, शोभना कश्यप, मनजीत कौर कश्यप, ऋषिपाल कश्यप, नाथीराम कश्यप, इंद्र कश्यप, बुध सिंह कश्यप, चरण सिंह कश्यप, राजेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *